कश्मीर में फिर मुठभेड़, एक पुलिसकर्मी शहीद

कश्मीर में फिर मुठभेड़, एक पुलिसकर्मी शहीद

कश्मीर में फिर मुठभेड़, एक पुलिसकर्मी शहीदश्रीनगर : दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों एवं सुरक्षाबलों के बीच हुई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों ने सुबह पुलवामा जिले के मंडूरा (ट्राल) की तरफ जा रहे गश्ती दल पर गोलीबारी की।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी हमले में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया। राज्य पुलिस के घायल कांस्टेबल की मौत हो गई। दो अन्य घायल सुरक्षाकर्मी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और विशेष कार्रवाई समूह के एक-एक जवान हैं। आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 1, 2013, 10:13

comments powered by Disqus