कश्मीर में बंद से जनजीवन प्रभावित

कश्मीर में बंद से जनजीवन प्रभावित


श्रीनगर : कश्मीर में अलगाववादियों द्वारा आहूत बंद के कारण श्रीनगर और घाटी के अन्य हिस्सों में जनजीवन आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है। कट्टरपंथी नेता सैयद अली गिलानी ने वार्षिक अमरनाथ यात्रा को कथितरूप से राजनीतिक रंग देने के खिलाफ बंद का आह्वान किया है।

गिलानी ने श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) को भंग करने की मांग की है, जो कि इस हिंदू तीर्थयात्रा का प्रबंधन करता है। उन्होंने यह मांग भी की है कि अमरनाथ यात्रा के प्रबंधन की जिम्मेदारी पंडित समुदाय को सौंप दिया जाना चाहिए। आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन ने भी बंद का समर्थन किया है। श्रीनगर और घाटी के अन्य शहरों में बाजार, अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान और शिक्षण संस्थान बंद हैं। लेकिन सार्वजनिक एवं निजी वाहन कई सड़कों पर देखे गए। श्रीनगर और अन्य शहरों में सरकारी कार्यालयों, बैंकों और डाकघरों में सामान्य कामकाज चल रहा है।

जम्मू-श्रीनगर और श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर भी सार्वजनिक परिवहन सामान्य तौर पर चल रहे हैं। कुछ पर्यटकों को भी सुबह मुगल गार्डेन में घूमते हुए तथा डल झील में नौका विहार करते हुए देखा गया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिस की शहर में भारी तैनाती की गई है। पुलिस के अनुसार, फिलहाल किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 4, 2012, 12:41

comments powered by Disqus