कश्मीर में महिला सशक्तिकरण प्राधिकरण बनेगा

कश्मीर में महिला सशक्तिकरण प्राधिकरण बनेगा

जम्मू : जम्मू कश्मीर में महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने राज्य में प्राधिकरण गठित करने के साथ इसकी योजनाओं को लागू करने के लिए उच्चस्तरीय समिति नियुक्त की है। सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव शेख मुश्ताक अहमद ने कहा कि महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक रूप से सशक्तिकरण के लिए जम्मू कश्मीर राज्य मिशन प्राधिकरण के गठन को मंजूरी दी गई है।

इस संबंध में आदेश जारी करने वाले सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में 17 सदस्यीय निगरानी समिति गठित की गई है जो राज्य में महिला संबंधी योजनाओं और कार्यक्रमों के लागू होने की देखरेख करेंगी। प्राधिकरण का उददेश्य तथा बालिकाओं को प्राथमिकी से बारहवीं कक्षा तक स्कूल में तथा महिलाओं को स्वास्थ्य, पेयजल, स्वच्छता सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 28, 2012, 20:34

comments powered by Disqus