Last Updated: Thursday, June 27, 2013, 13:12
हैदराबाद: जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवान का शव विमान के जरिए गुरुवार को हैदराबाद लाया गया।
वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने राजीव गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर शहीद एम.यादैया को श्रद्धांजलि दी। अधिकारियों ने शव पर पुष्प चक्र अर्पित किए और रक्षा अधिकारियों ने सलामी दी।विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने भी यादैया को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उनका शव महबूबनगर स्थित उनके पैतृक गांव ले जाया गया।
शहीद का अंतिम संस्कार गुरुवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जा रहा है। महबूबनगर के कलवाकुर्ती मंडल के कोंदरद्दीपल्ली गांव के 28 वर्षीय यादैया उन आठ जवानों में शामिल थे, जो सोमवार को श्रीनगर में आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में शहीद हो गए थे। इस दौरान 19 जवान घायल हो गए थे।
यादैया के परिवार में उनके माता-पिता, उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। इस गरीब परिवार में कमाने वाले वह इकलौते शख्स थे। सेना में उनकी नियुक्ति 2003 में हुई थी। एक साल पहले कश्मीर में तैनात किए जाने से पूर्व वह गोवा एवं असम में अपनी सेवाएं दे चुके थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 27, 2013, 13:12