‘कश्मीर में सिनेमा हॉल का स्वागत’ - Zee News हिंदी

‘कश्मीर में सिनेमा हॉल का स्वागत’



श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में सिनेमा हॉल निर्माण का स्वागत करेगी लेकिन इसके लिए किसी से जबर्दस्ती नहीं की जाएगी।

 

एक कार्यक्रम में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘सिनेमा हॉल हमेशा से निजी क्षेत्र का उद्यम रहा है। यदि कोई भी राज्य में सिनेमा हॉल की स्थापना करना चाहते हैं तो सरकारी को इस पर काफी खुशी होगी।’ हालांकि उन्होंने कहा कि न तो सरकार किसी सिनेमा हॉल की स्थापना करेगी और न ही इस पर कोई छूट देगी।

 

1990 में आतंकवादी हमले की घटनाओं के बाद कश्मीर घाटी में सिनेमा हॉल बंद हो गए थे। केंद्रीय मंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने भी कश्मीर में सिनेमा हॉल और शराब की दुकानों को फिर से खोले जाने की वकालत की है जिससे कि घाटी में आने वाले पर्यटकों को मनोरंजन का और विकल्प उपलब्ध हो। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 17, 2011, 20:52

comments powered by Disqus