कश्मीर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

कश्मीर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

श्रीनगर : कश्मीर के गांदेरबल जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक विदेशी आतंकवादी मारा गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "जारी कार्रवाई में अब तक एक विदेशी आतंकवादी मारा जा चुका है। यह कार्रवाई कल (शनिवार) छतरगुल वन क्षेत्र में 24 राष्ट्रीय राइफल्स और राज्य पुलिस द्वारा शुरू की गई थी।

उन्होंने बताया, क्षेत्र में आतंकवादियों की गतिविधियों का पता लगाने के लिए सुरक्षाबल हेलीकॉप्टरों की मदद भी ले रहे हैं।" छतरगुल यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर है। मुठभेड़ शनिवार सुबह शुरू हुई, जब एक सुराग हाथ लगने पर सुरक्षाबलों ने छतरपुर वन क्षेत्र की घेराबंदी की। अधिकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मियों ने जब आतंकवादियों को चुनौती दी, तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। अभी तक इस बात की आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है कि क्या आतंकवादियों के इस गुट ने कश्मीर घाटी में हाल ही में घुसपैठ की थी या वह लम्बे अर्से से इलाके में सक्रिय है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 2, 2012, 11:09

comments powered by Disqus