Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 13:19
श्रीनगर : अलगाववादियों की हड़ताल के कारण कश्मीर घाटी में मंगलवार को जनजीवन ठप्प रहा। स्कूल, कॉलेज, दफ्तर, दुकानें और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहे। सार्वजनिक वाहन भी सड़कों से नदारद रहे। हालांकि कुछ निजी वाहन नजर आए। सरकारी दफ्तरों में उपस्थिति कम रही क्योंकि परिवहन सुविधा के अभाव के चलते लोग दफ्तर नहीं पहुंच पाए।
अलगाववादी हुर्रियत कांफ्रेस के दोनों गुटों ने यहां खान्यार इलाके में दस्तगीर साहिब धर्मस्थल के जलकर नष्ट हो जाने को लेकर एक दिन की हड़ताल का आह्वान किया है। उन्होंने इस घटना की जांच की भी मांग की है।
हड़ताल के कारण अदालतों में भी कामकाज प्रभावित हुआ क्योंहकि वकीलों के प्रतिनिधि निकाय कश्मीर उच्च न्यायालय बार एसोएिशन ने भी एक दिन की हड़ताल का आह्वान किया है।
राज्य सरकार ने इस घटना की कश्मीर के संभागीय आयुक्त से जांच कराने का आदेश दिया है और यह भी आश्वासन दिया कि इस धर्मस्थल का पुराने डिजाइन के अनुसार पुनर्निर्माण कराया जाएगा। कल इसी घटना को लेकर हिंसक प्रदर्शन के दौरान झड़प में 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 13:19