कश्मीर : सड़क दुर्घटना में 11 मरे - Zee News हिंदी

कश्मीर : सड़क दुर्घटना में 11 मरे

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर में लद्दाख क्षेत्र के कारिगल जिले में शुक्रवार रात घटी एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए।

 

सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार रात जांस्कर से कारगिल आ रही एक बस पंजिला दर्रे में अनियंत्रित होकर एक गहरी खाई में गिर गई, जिससे 11 यात्रियों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गम्भीर है।

 

पुलिस अधिकारी ने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया और घायलों को कारगिल शहर के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। अधिकारी ने कहा, "गम्भीर रूप से घायल चार यात्रियों को विशेष इलाज के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए श्रीनगर ले जाया जा रहा है।"

 

इस बीच रात को हुए भारी हिमपात के कारण लद्दाख क्षेत्र को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद हो गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 5, 2011, 10:56

comments powered by Disqus