Last Updated: Wednesday, January 11, 2012, 09:52
श्रीनगर : कश्मीर घाटी में बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी ठिठुरन बरकरार है। जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में पारे के शून्य से भी नीचे रहने से लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिली है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस नीचे बना हुआ है।
राजधानी में कल अधिकतम तापमान शून्य से एक डिग्री से. कम था । कल का दिन पिछले कई साल में सबसे ठंडा दिन था। उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में पारा शून्य से 14.8 डिग्री से. कम बना हुआ है।
वहीं, पहलगाम में भी शून्य से 10.7 डिग्री से. नीचे पारे के कारण लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है ।
घाटी के लोग ठिठुरन भरी सर्दी से बचने के लिए कई अतिरिक्त उपाय कर रहे हैं । दूसरी ओर, सर्दी के कारण पानी की आपूर्ति करने वाली पाइप लाइनें भी जम गई हैं, जिससे पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 11, 2012, 15:22