कश्‍मीर में झड़प, 17 जवान घायल - Zee News हिंदी

कश्‍मीर में झड़प, 17 जवान घायल



श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और सोपोर में सोमवार को सामूहिक नमाज के तुरंत बाद युवकों और पुलिस के बीच झड़प हुईं। अनंतनाग जिले में ईद की सामूहिक नमाज के बाद युवकों के साथ झड़पों में कम से कम 17 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

 

पुलिस ने कहा कि इस तरह की झड़पें बारामूला जिले के सोपोर कस्बे और शहर के कुछ इलाकों में भी हुई जिस वजह से ईद का मजा किरकिरा हो गया। पुलिस ने कहा कि यहां से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अनंतनाग में उस समय झड़प हुई जब पुलिस ने ईद की सामूहिक नमाज के बाद बड़ी संख्या वाले किशोरों के एक समूह को प्रदर्शन रैली निकालने से रोकने का प्रयास किया। इस घटना में 12 पुलिस और सीआरपीएफ के जवान घायल हो गए।

 

सोपोर में भी लोगों ने ईदगाह से बाहर आने के बाद प्रदर्शन मार्च निकाला। पुलिस ने जब इन लोगों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोल छोड़े। पुराने शहर के सराफ कादल इलाके में ईद की नमाज के बाद पुलिस और युवाओं में झड़प हुई। उन्होंने कहा कि ‘आजादी समर्थित’ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया जिसके बाद पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले छोड़े।

 

पुलिस ने कहा कि झड़पों में अनंतनाग के एसएसपी आरके जल्ला और एसपी (अभियान) जाहिद मलिक सहित कम से कम 12 पुलिसकर्मी और पांच सीआरपीएफ जवान घायल हुए। उन्होंने कहा कि इन झड़पों में कई प्रदर्शनकारी भी घायल हुए।

(एजेंसी)

First Published: Monday, November 7, 2011, 16:50

comments powered by Disqus