Last Updated: Saturday, January 19, 2013, 19:03
रायपुर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में दो महिला नक्सली को मार गिराया है तथा हथियार बरामद किया है। कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक राहुल भगत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के बांदे थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेकामेटा गांव के जंगल में पुलिस ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया है तथा एक 303 रायफल और एक 12 बोर रायफल बरामद किया है।
भगत ने बताया कि पुलिस को बांदे थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी। सूचना के बाद क्षेत्र में जिल पुलिस बल और सीमा सुरक्षा बल के संयुक्त दल को रवाना किया गया था। पुलिस दल जब टेकामेटा गांव के जंगल के करीब पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद जब नक्सली वहां से भाग गए तब पुलिस ने घटनास्थल से दो महिला नक्सलियों का शव तथा दो हथियार बरामद किया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर ढेर सारा खून फैला हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि इस मुठभेड़ में 10 नक्सली भी घायल हुए हैं जिन्हें उनके साथी अपने साथ ले गए हैं। भगत ने बताया कि मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सलियों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 19, 2013, 19:03