Last Updated: Monday, June 17, 2013, 09:58

जयपुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के इस्तीफा मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस्तीफे ने यह साबित कर दिया है कि राष्ट्र के पास कांग्रेस पार्टी का कोई विकल्प नहीं है ।
चितौड़गढ़ में ‘संदेश यात्रा’ के दौरान गहलोत ने कहा, ‘आडवाणी ने भी मुहर लगायी, देश में कांग्रेस का कोई विकल्प नहीं है।’ गहलोत ने व्यंग्य भरी प्रतिक्रिया में कहा, ‘आडवाणी ने अपनी ही पार्टी को प्रमाणपत्र दे दिया है.. वे (पार्टी कार्यकर्ता) राजस्थान सहित अन्य राज्यों में विधानसभा चुनावों में कैसे भाग लेंगे ।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, June 17, 2013, 09:58