Last Updated: Thursday, June 27, 2013, 18:06

मुम्बई: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को महाराष्ट्र भाजपा इकाई के नेताओं से कांग्रेस के भ्रष्टाचार को उजागर करने और भाजपा शासित राज्यों के सुशासन को रेखांकित करने को कहा।
मोदी ने भाजपा की प्रदेश इकाई की कोर कमिटि से कहा कि भाजपा को मतदाता केंद्रित होना चाहिए। अब हमें लोगों के पास जाना है और कांग्रेस के भ्रष्टाचार और भाजपा शासित राज्यों में बेहतर प्रशासन के बारे में बताना है। भाजपा की चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाये जाने के बाद मोदी पहली बार महाराष्ट्र आए हैं।
पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि 1999 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 18 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि शिवसेना ने 15 सीटें जीती थीं।
उन्होंने कहा कि इस बार हमारी तैयारी इस आंकड़े को पार करने पर होनी चाहिए।’ बैठक से पहले, जावड़ेकर ने कहा कि मोदी सभी राज्यों में पार्टी की चुनावी तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं। वह लोकसभा चुनाव और गठबंधन बनाने जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे।
जावड़ेकर ने कहा किमहाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा गठबंधन हमेशा से मजबूत रहा है । हमारा प्रयास मुम्बई, पुणे और मराठवाड़ा में सीटों पर जीत दर्ज करना है जहां पार्टी 2009 में पराजित हुई थी। प्रदेश भाजपा इकाई के अध्यक्ष देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा कि मोदी ने सरदार पटेल की ‘एकता की प्रतिमा’ के बारे में बात की जो गुजरात में बनाई जायेगी और यह भी कि किस तरह से देश के सात लाख गांवों से किसानों के इस्तेमालशुदा लोहे को राज्य में प्रतिमा के निर्माण के लिए लाया जायेगा।
बंद कमरे में हुई इस बैठक में महाराष्ट्र मामलों के प्रभारी और पार्टी महासचिव राजीव प्रताप रूडी, पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर, लोकसभा में पार्टी के उपनेता गोपीनाथ मुंडे, प्रदेश इकाई के अध्यक्ष देवेन्द्र फड़नवीस, विधानसभा में विपक्ष के नेता एकनाथ खडसे के अलावा विनोद तावड़े आदि मौजूद थे। बैठक में हालांकि नितिन गडकरी मौजूद नहीं थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 27, 2013, 18:06