Last Updated: Tuesday, March 13, 2012, 06:49
भोपाल : मध्य प्रदेश में उत्खनन माफियाओं की बढ़ती हरकतों और एक भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी की हत्या के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस ने राज्यव्यापी बंद का आयोजन किया है। बंद का मिला-जुला असर नजर आ रहा है। यह बंद आधे दिन का है और इससे स्वास्थ्य, शिक्षण और परिवहन सेवा को दूर रखा गया है।
राज्य में बढ़ते अवैध खनन, माफियाराज सहित अपराधों को मुद्दा बनाने वाली कांग्रेस का आरोप है कि राज्य में सरकार के संरक्षण में अवैध उत्खनन का काम चल रहा है। माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे अफसरों को भी निशाना बना रहे हैं। मुरैना में तैनात आईपीएस अधिकारी नरेंद्र कुमार की हत्या इसका प्रमाण है।
कांग्रेस का बंद दोपहर तीन बजे तक ही रहेगा, साथ ही इससे स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवहन सेवा को दूर रखा गया है ताकि किसी को परेशानी न हो। बंद का सुबह से ही मिला-जुला असर नजर आ रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टोलियां सड़कों पर घूम रही है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 13, 2012, 12:19