Last Updated: Saturday, September 22, 2012, 18:35

दाहोद (गुजरात) : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान पर कि ‘पैसे पेड़ पर नहीं उगते’ पर चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस के लिए 2जी घोटाला और कोयला घोटाला पैसे का पेड़ बन गया है।
विवेकानंद युवा सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘उनकी तरह का महान अर्थशास्त्री लोगों को इस भाषा में कैसे आश्वस्त करने का प्रयास कर सकता है? प्रधानमंत्री जी, इस देश के लोग जानते हैं कि पैसे पेड़ों पर नहीं उगते।’ उन्होंने पूछा, ‘हम भी जानते हैं कि 2जी स्पेक्ट्रम आपके लिए पैसे का पेड़ है, कोयला घोटाला आपके लिए पैसे का पेड़ है। कोयला से ज्यादा बड़ा रुपए का पेड़ आपके लिए और क्या हो सकता है।’
मोदी ने कहा, ‘मैं सीधा आरोप लगाता हूं कि कांग्रेस ने 2जी स्पेक्ट्रम और कोयला घोटाला को अपने लिए पैसे का पेड़ बना लिया है और यह हमारे देश को बर्बाद कर रही है।’ सिंह ने डीजल के मूल्यों में वृद्धि और मल्टीब्रांड रिटेल सेक्टर में एफडीआई को अनुमति देने के निर्णयों के पीछे कारण गिनाते हुए शुक्रवार को देश को संबोधित किया था । उन्होंने कहा था, ‘पैसे पेड़ पर नहीं उगते। अगर हमने कदम नहीं उठाए होते तो इसका मतलब उच्च मुद्रास्फीति होती।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 22, 2012, 18:35