कांग्रेस के विज्ञापन अभियान से गुजरात में आया तूफान

कांग्रेस के विज्ञापन अभियान से गुजरात में आया तूफान

कांग्रेस के विज्ञापन अभियान से गुजरात में आया तूफानअहमदाबाद : कांग्रेस की गुजरात इकाई राज्य में कुपोषण को दर्शाने वाले चुनावी विज्ञापन में इस्तेमाल की गई तस्वीर को लेकर आज विवादों में घिर गई। पार्टी पर आरोप लगाया गया है कि उसने यह तस्वीर एक ईसाई संगठन की वेबसाइट से ली है जिसमें श्रीलंकाई बच्चे को दिखाया गया है।

गुजरात कांग्रेस पार्टी का ‘बदलाव के लिए हाथ मिलाएं’ शीषर्क वाला विज्ञापन कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ है और उसे पार्टी की वेबसाइट पर पोस्ट किया गया है जिसमें दावा किया गया है कि राज्य में 45 फीसदी बच्चे कुपोषण के शिकार हैं। विज्ञापन में प्रकाशित एक तस्वीर में एक महिला के हाथ में कुपोषित बच्चे को दिखाया गया है।

सोशल मीडिया पर हालांकि इस बात की चर्चा ने जोर पकड़ा कि जिस कुपोषित बच्चे की तस्वीर विज्ञापन में इस्तेमाल की गई है वह श्रीलंका के एक बाढ़ पीड़ित की है जिसे एमीएंड पार्क चैपल नाम के ईसाई संगठन की वेबसाइट से उठाया गया है। भाजपा समर्थक एक वेबसाइट ने मूल तस्वीर को देखने के लिए ‘लिंक’ भी प्रदान किया है। खुद को विचित्र स्थिति में पाकर कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों का खंडन करने के प्रयास के तहत आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी कुपोषण के मुख्य मुद्दे से ध्यान भटका रही है।

कांग्रेस की गुजरात इकाई के प्रचार अभियान के प्रभारी सिद्धार्थ पटेल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, तस्वीर प्रतीकात्मक है और तस्वीर पर ध्यान केंद्रित करने की बजाय भाजपा को विज्ञापन में दिए गए आंकड़ों को काटना चाहिए।
पटेल ने कहा, गुजरात में तकरीबन 45 फीसदी बच्चे कुपोषण के शिकार हैं। क्या भाजपा इस तथ्य से इंकार कर सकती है। विज्ञापन में कहा गया है, किसी भी सामुदायिक केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाएं। वही तस्वीर दिखाई पड़ेगी। वहां कर्मचारी नदारद दिखाई पड़ेंगे। भाजपा ने इस अवसर को लपकते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है। उसने चुनावी विज्ञापन को ‘बेईमान प्रचार अभियान’ करार दिया।

भाजपा नेता बलबीर पुंज ने नयी दिल्ली में कहा, गुजरात में कांग्रेस का अभियान तथ्यों पर आधारित नहीं है। यह पूरी तरह काल्पनिक तथ्यों पर आधारित है। अहमदाबाद में भाजपा प्रवक्ता जगदीश भावसर ने कांग्रेस से माफी मांगने को कहा।

उन्होंने कहा, यह कांग्रेस पार्टी के चरित्र के सबूतों में से एक है जो विगत कई महीने से झूठ का प्रसार कर गुजरात की छवि धूमिल करने में लगी हुई है। उन्हें गलत तस्वीर दिखाने के लिए राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 26, 2012, 23:24

comments powered by Disqus