कांग्रेस को यूपी चुनाव में दिख रही है संभावना - Zee News हिंदी

कांग्रेस को यूपी चुनाव में दिख रही है संभावना



बरेली : संप्रग गठबंधन में कुछ सहयोगी दलों से खटास के बीच कांग्रेस को उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में न केवल सरकार बनाने की संभावना दिख रही है बल्कि केंद्र में गठबंधन को स्थिरता प्रदान करने की भी उम्मीद है।

 

केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने संवाददाताओं से कहा, हम उत्तरप्रदेश में सरकार बनाने के उद्देश्य से काम कर रहे हैं ताकि हम न न केवल राज्य में बदलाव ला सके बल्कि इस चुनाव से केंद्र के समक्ष उत्पन्न बाधाओं का समाधान भी निकाल सकें।

 

संप्रग दो के कार्यकाल का आधा समय पूरा होने के बीच मंत्री ने केंद्र सरकार को मजबूत बनाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि उसे अपने सभी कार्यक्रम पूरा करने है और शेष समय में निर्णयों पर तेजी से अमल करना है।
उत्तरप्रदेश में बदलाव की बयार का दावा करते हुए खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने आप को पूरी तरह से चुनाव के लिए समर्पित कर किया।

 

चुनाव के बाद कांग्रेस-सपा-रालोद गठबंधन की संभावना के बारे में आंतरिक सर्वेक्षण किये जाने से संबंधित कई प्रश्नों को मंत्री टाल गए। खुर्शीद ने कहा, मुझे किसी सर्वेक्षण की जानकारी नहीं है लेकिन मेरी समझ है कि हम तेजी से उत्तरप्रदेश में सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।   (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 12, 2012, 00:29

comments powered by Disqus