कांग्रेस को ही दें जनादेश : सोनिया - Zee News हिंदी

कांग्रेस को ही दें जनादेश : सोनिया

पणजी : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को गोवा के लोगों से अपील की कि वे आगामी विधानसभा चुनावों में भी उनकी पार्टी को जनादेश दें।

 

अपने ऑपरेशन से उबरने के बाद यहां पहली रैली को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा, ‘यह राजनीतिक भाषण के लिए उपयुक्त स्थान नहीं है, लेकिन राज्य विधानसभा के चुनाव कुछ ही महीनों में होने वाले हैं। मुझे आशा है कि गोवा के लोग फिर कांग्रेस पार्टी में विश्वास जताएंगे।’ गोवा में भी पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मणिपुर के साथ ही अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस रैली में सोनिया के साथ रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी भी मौजूद थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 17, 2011, 23:23

comments powered by Disqus