कांग्रेस ने घोषणापत्र में कोटा व रोजगार से लुभाया - Zee News हिंदी

कांग्रेस ने घोषणापत्र में कोटा व रोजगार से लुभाया

ज़ी न्यूज ब्यूरो
लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल ने एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा पत्र जारी करने का ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो अल्पसंख्यकों को आबादी के हिसाब से आरक्षण दिया जाएगा। अति पिछड़ों के लिए उप-कोटा की व्यवस्था होगी। इसके अलावा किसानों को 6 फीसदी की ब्याज दर पर कर्ज देने का कांग्रेस ने घोषणा पत्र में ऐलान किया है।

 

कांग्रेस ने मंगलवार को लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में चुनाव घोषणा-पत्र जारी किया। इसमें सरकार बनने पर 20 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया गया है। लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल, कानून मंत्री सलमान खुर्शीद, सैम पित्रौदा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने घोषणा-पत्र जारी किया।

 

घोषणा-पत्र में कांग्रेस ने हर गांव में एक स्कूल, हर जिले में एक महिला पुलिस थाना तथा राज्य के पूर्वाचल एवं तराई क्षेत्रों के लिए बुंदेलखण्ड की तर्ज पर विशेष पैकेज दिलाने का भी वादा किया है। सिब्बल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में एक लाख नियुक्तियां करने का लक्ष्य पार्टी ने रखा है। पंचायत चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की भी बात घोषणा पत्र में की गई है। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराए जाएंगे। उर्दू को प्रदेश की दूसरी राजभाषा का दर्जा दिया जाएगा। सिब्बल ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार से निपटने के लिए सीएम को लोकायुक्त के दायरे में लाया जाएगा। मनरेगा घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की बात भी कांग्रेस के इस घोषणा पत्र में कही गई है।

 

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल, केंद्रीय कानून मंत्री एवं घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष सलमान खुर्शीद तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी द्वारा आज संयुक्त रुप से जारी किए गए घोषणा पत्र में पार्टी ने कहा कि प्रदेश की सत्ता में आने पर वह राज्य के गरीब युवको को रोजगार मुखी कौशल प्रदान करने के लिए कौशल और रोजगार मिशन शुरू करेगी, जिसके जरिए पांच साल में 20 लाख युवको को प्रशिक्षित करके नौकरियां दिलाई जाएंगी।

 

ये घोषणा पत्र इलाहाबाद, कानपुर, आगरा, गोरखपुर, लखनऊ, शाहजहांपुर, सहारनपुर, झांसी और बरेली से एक साथ जारी किया गया है। घोषणा पत्र के जारी होने के मौके पर केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, गुलाब नबी आज़ाद, सुशील कुमार शिंदे समेत पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह, जनार्दन और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आदि अलग-अलग स्थानों पर मौजूद रहे।

First Published: Wednesday, February 1, 2012, 10:49

comments powered by Disqus