'कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस में बेहतर तालमेल जरूरी' - Zee News हिंदी

'कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस में बेहतर तालमेल जरूरी'




नई दिल्ली : सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (एएफएसपीए) के मुद्दे को लेकर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ विचार विमर्श की कमी की कांग्रेस की राज्य इकाई की शिकायत के बीच कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि सत्तारूढ गठबंधन के दोनों सहयोगियों के बीच बेहतर तालमेल की आवश्यकता है।

 

पार्टी महासचिव और राज्य के प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा,  अगर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कुछ कहा है तो इसके पीछे जरूर कुछ कारण होगा। हम भी यह मानते हैं कि वहां सत्तारूढ गठबंधन के दोनों सहयोगियों नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के बीच बेहतर तालमेल की आवश्यकता है। कांग्रेस नेता ने हालांकि जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों से एएफएसपीए हटाए जाने के गुण दोष पर पार्टी की राय देने से इनकार किया और कहा कि इस पर संबंधित सुरक्षा एजेंसियों और गृह मंत्रालय को जमीनी स्थितियों को ध्यान में रखते हुए निर्णय कराना है।

 

कांग्रेस पार्टी की यह टिप्पणी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज द्वारा जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों से सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून हटाए जाने के उमर अब्दुल्ला के प्रयास पर सवालिया निशान खड़ा किए जाने के बाद आई है।

 

कांग्रेस के एक वर्ग का मानना है कि प्रमुख मुद्दों पर चर्चा के लिए राज्य में समन्वय समिति की अक्सर बैठक नहीं होती। सोज की अध्यक्षता वाली इस समन्वय समिति के चार अन्य सदस्यों में नेशनल कांफ्रेंस के दो मंत्री शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 27, 2011, 22:18

comments powered by Disqus