कांग्रेस पर फिर बिफरे योग गुरु - Zee News हिंदी

कांग्रेस पर फिर बिफरे योग गुरु

देहरादून : उत्तराखंड में जनसभा की अनुमति नहीं दिए जाने से बौखलाए योग गुरु बाबा रामदेव ने यहां कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टी भ्रष्टाचार खत्म करने की बात उठाने वालों पर हमला करती है, उसका चुनाव में बहिष्कार किया जाना चाहिए। बाबा रामदेव आज यहां अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

 

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों तक देश के तीन-तीन प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तथा 25 मुख्यमंत्री उनकी भगवान की तरह से पूजा करते थे लेकिन आज ऐसा क्या हो गया जब उन्हें सभा करने की अनुमति तक नहीं दी गई और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा यह रिपोर्ट लगा दी गई कि सभा करने पर कानून और व्यवस्था की समस्या आ सकती है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने काले धन के मुद्दे को उठाकर ऐसा कौन सा गुनाह कर दिया कि आज उनके मुंह पर कालिख लगाई जा रही है।

 

उन्होंने कहा, ‘मैं कहता हूं कि मेरे पूरे मुंह पर कालिख लगा दो लेकिन काला धन वापस ला दो।’ उन्होंने कहा कि वह किसी भी नेता या राजनैतिक पार्टी के विरोधी नहीं हैं। बाबा रामदेव ने कहा कि वह किसी भी पार्टी या नेता पर जूता या चप्पल चलाने के पक्षधर नहीं हैं। यदि मारना ही है तो वोट की मार मारें। बेर्इमानों का बहिष्कार करें।
बाबा रामदेव ने कहा कि अन्ना हजारे की टीम द्वारा ऐसा कौन सा काम किया जा रहा है जिसके चलते उनके ऊपर जूता फेंका जा रहा है। डंडे मारे जा रहे हैं। यह कौन करा रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग इस देश को बचाने के लिए काले धन और भ्रष्टाचार को हटाने की बात कह रहे हैं उन्हें तो मिटाने, सताने तथा दफनाने की कोशिश की जा रही है और जो लोग काले धन के मुद्दे को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज वक्त का तकाजा है कि किसी पर न तो जूते चलाए जाएं और न ही किसी को थप्पड़ मारा जाए बल्कि वोट के माध्यम से उनका बहिष्कार किया जाए।

 

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनके निशाने पर कोई भी पार्टी नहीं है लेकिन कुछ पार्टियों में जो राक्षस और गुंडे हैं उनके निशाने पर मैं जरूर हूं। उनसे जब यह पूछा गया कि किस पार्टी में गुंडे और राक्षस हैं जो उनको निशाना बनाये हुए हैं तो उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति की सभ्यता में किसी का नाम लिए बगैर ही अपनी बात कहने की परम्परा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 25, 2012, 16:40

comments powered by Disqus