कांग्रेस, पीएम, दिग्गी पर बरसे मुलायम - Zee News हिंदी

कांग्रेस, पीएम, दिग्गी पर बरसे मुलायम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल सरगर्म होने के बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने दिल्ली के बटला हाउस मुठभेड़ कांड पर कांग्रेस में जारी खींचतान पर प्रहार करते हुए कांग्रेस से मांग की है कि या तो वह इस मुद्दे पर बयानबाजी करने वाले पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह को बर्खास्त कर दे या फिर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करे।

 

यादव ने कहा ‘कांग्रेस मुसलमानों के मसलों को लेकर गम्भीर नहीं है। वह उन्हें सिर्फ वोट बैंक ही समझती है। यही वजह है कि विधानसभा चुनाव नजदीक आने पर दिग्विजय सिंह ने बटला हाउस कांड जैसा मुद्दा उठाते हुए उसे फर्जी करार दे दिया। उन्होंने इससे पहले तक यह मुद्दा क्यों नहीं उठाया।’

 

सपा प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस या तो दिग्विजय को बर्खास्त कर दे या फिर बटला हाउस मुठभेड़ को सही ठहराने वाले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृह मंत्री पी चिदम्बरम के खिलाफ कार्रवाई करे।

 

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा बटला हाउस मुठभेड़ को फर्जी मानती है और वह इसकी न्यायिक जांच की मांग भी करती रही है लेकिन केन्द्र की कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की मगर चुनाव में इस मुद्दे को उछालकर माहौल खराब करने की कोशिश जरूर शुरू कर दी है।

 

यादव ने कहा ‘कांग्रेस नेता बटला हाउस कांड पर सुनियोजित तरीके से विरोधाभासी बयानबाजी कर रहे हैं। यह एक साजिश है जिससे साम्प्रदायिक ताकतों को बढ़ावा मिलेगा। कुछ कांग्रेस नेता एक तरफ तो मुसलमानों को रिझाने के लिये मुठभेड़ को फर्जी बताते हैं, वहीं कुछ उसे सही ठहराते हैं। यह मुसलमानों को बेवकूफ बनाने का राजनीतिक षड्यंत्र है।’

 

गौरतलब है कि 19 सितम्बर 2008 को दिल्ली के बटला हाउस इलाके में इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकवादियों से हुई कथित मुठभेड़ में आतिफ अमीन तथा मोहम्मद साजिद नामक दहशतगर्द मारे गये थे जबकि दो अन्य संदिग्ध मोहम्मद सैफ तथा जीशान को गिरफ्तार कर लिया गया था।  एक अभियुक्त आरिज खान भाग निकला था। इस मुठभेड़ में शामिल पुलिस दल की अगुवाई कर रहे इंस्पेक्टर एम सी शर्मा की भी इस कांड में गोली लगने से मृत्यु हो गयी थी।

 

 

चुनावी मौसम में प्रदेश में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की सक्रियता और उसके सम्भावित नतीजे के बारे में पूछे जाने पर यादव ने किसी का नाम लिये बगैर कहा कि पार्टी और उसके एक नेता की छवि चमकाने के लिये भारी मात्रा में धन का इस्तेमाल किया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 16, 2012, 12:52

comments powered by Disqus