'कांग्रेस-बसपा की ‘महाडील’ शर्मनाक' - Zee News हिंदी

'कांग्रेस-बसपा की ‘महाडील’ शर्मनाक'

लखनऊ : भाजपा ने सीबीआई द्वारा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए उप मुख्य चिकित्साधिकारी वाई.एस. सचान के खुदकुशी करने का दावा किए जाने को आज कांग्रेस और बसपा के बीच हुई ‘महाडील’ का नतीजा करार दिया।

 

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सीबीआई द्वारा सचान की हत्या को आत्महत्या करार दिया जाना उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ बसपा और कांग्रेस के बीच महाडील की शर्मनाक मिसाल है।’ उन्होंने कहा कि सचान की जेल में मौत के बाद बसपा यही रट लगाए रही कि उप मुख्य चिकित्साधिकारी ने आत्महत्या की है और अब कांग्रेस ने उपमुख्य चिकित्साधिकारी की हत्या जैसे जघन्य अपराध को खुदकुशी का मामला बताए जाने पर अपनी मुहर लगा दी है।

 

नकवी ने कहा कि यह सौदा ठीक वैसा ही है जैसा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बसपा प्रमुख मायावती को आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का मामला बंद कराने का आश्वासन देकर अंजाम दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सौदा कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की रजामंदी से हुआ और पार्टी नेता दिग्विजय सिंह ने यह ‘डील’ पक्की कराई।

 

गौरतलब है कि अखबारों में सूत्रों के हवाले से छपी खबरों के मुताबिक सीबीआई ने कहा है कि लखनऊ जेल में गत 22 जून को संदिग्ध हालात में मृत पाए गए उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सचान की हत्या नहीं की गई थी बल्कि उन्होंने आत्महत्या की थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 3, 2012, 16:32

comments powered by Disqus