Last Updated: Friday, January 27, 2012, 04:37
ज़ी न्यूज ब्यूरो लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सियासत में शुक्रवार को दो पार्टियां अपना चुनावी घोषणापत्र का ऐलान करने जा रही है। 2012 के चुनावी घमासान के बीच शुक्रवार को बीजेपी और कंग्रेस दोनों अपना चुनावी घोषणापत्र का ऐलान करेंगी।
मुफ्त लैपटॉप और टैबलेट की समाजवादी पार्टी की घोषणाओं के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी और कांग्रेस यूपी के मतदाताओं को किस प्रकार लुभाती है।
कांग्रेस यूपी में 20 लाख नौकरी पैदा करने के लिए 1000 स्किल डेवलपमेंट केंद्र खोलने का एलान कर सकती है। अलीगढ़, फिरोजाबाद, भदोही, कन्नौज, कानपुर, लखनऊ समेत यूपी के तमाम इलाकों में खस्ताहाल पुराने उद्योगों को जिंदा करने के प्लान का भी एलान कांग्रेस विजन डॉक्यूमेंट में हो सकता है।
बीजेपी भी अपने चुनावी घोषणापत्र में वोटरों को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। बीजेपी की तैयारी है चुनावी घोषणा पत्र से राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य की बदहाली, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था पर चोट करने की।
First Published: Friday, January 27, 2012, 10:07