Last Updated: Wednesday, July 3, 2013, 12:13
लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) ने कहा है कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच इस बात की प्रतियोगिता चल रही है कि आम जनता के लिए कौन कितनी परेशानियां पैदा कर सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस राज में आए दिन पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ रहे हैं जिससे आम लोगों का जीवन दूभर हो गया है। कांग्रेस को आम जनता की नहीं बल्कि पूंजीपतियों की चिंता है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस मंहगाई की मार से जनता की कमर तोड़ रही है तो भाजपा फिर मंदिर का मुद्दा उछालकर सामाजिक सौहार्द को नष्ट करने का तानाबाना बुन रही हैं। उसे सांप्रदायिक मुद्दों को उछालने में ही अपना हित सधता नजर आ रहा है।
चौधरी ने कहा कि दोनों दलों को सिर्फ अपने वोट बैंक की चिंता है और सत्ता के लिए दोनों लालायित हैं। सत्ता सुख पाने के लिए वे शांति व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द को भी बिगाड़ने पर तुले हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 3, 2013, 12:13