Last Updated: Thursday, February 28, 2013, 12:18

शिलांग : मेघालय में सत्तारूढ़ कांग्रेस विधानसभा की 60 सीटों में से 21 पर आगे चल रही है, जबकि युनाइटेड डेमोकट्रिक पार्टी (यूडीपी) सात स्थानों पर बढ़त बनाए हुए है।
कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री डी डी लपांग नोंगपोह (9) सीट पर यूडीपी उम्मीदवार रोमा खिमदित पर एक हजार से अधिक मतों से बढ़त बनाए हुए हैं। राज्य में कुल 122 निर्दलीय उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से महज चार उम्मीदवार ही आगे चल रहे हैं।
हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) के प्रमुख होपिंगस्टोन लिंगदोह वेस्ट खासी हिल्स जिले में नोंगस्टोइन सीट पर आगे चल रहे हैं। पीए संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) अभी कहीं आगे नहीं चल रही है। संगमा के दो बेटे कोनराड और जेम्स क्रमश: सेलसेला और दादेनगरे सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों से पीछे चल रहे हैं।
राज्य में 23 फरवरी को मतदान हुआ था। यहां कुल 345 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का आज फैसला होने जा रहा है। इस दौड़ में चार पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। इनमें निवर्तमान मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के अलावा डीडी लपांग, एससी मारक और दोनकुपर रॉय शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 28, 2013, 12:18