कांग्रेस विरोधी वोटों को लामबंद करेंगे राव इंद्रजीत सिंह

कांग्रेस विरोधी वोटों को लामबंद करेंगे राव इंद्रजीत सिंह

नई दिल्ली : सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने कांग्रेस को ‘अलविदा’ कहने के बाद मंगलवार को कहा कि वह अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस विरोधी वोटों को लामबंद करने के लिए काम करेंगे लेकिन वह किसी अन्य पार्टी में शामिल होंगे या नहीं, इस बारे में उन्होंने पत्ते नहीं खोले।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि उन्होंने अभी तक पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है लेकिन वह अगला चुनाव कांग्रेस से नहीं लड़ेंगे।

उन्होंने यहां पीटीआई से कहा, ‘देश में अभी मुश्किल हालात हैं। मैं अगले चुनाव में कांग्रेस विरोधी वोटों को लामबंद करने के लिए काम करूंगा।’ गौरतलब है कि इंद्रजीत सिंह पिछले महीने सुखिर्यों में रहे थे क्योंकि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा के कथित भूमि सौदों की गहन जांच की मांग की थी।

उन्होंने बताया, ‘मैंने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है। लेकिन मैंने कहा है कि मैं कांग्रेस के टिकट से दोबारा चुनाव नहीं लड़ूंगा। जब कभी मेरी सदस्यता नवीकरण के लिए आएगी मैं नवीकरण नहीं करूंगा।’ यह पूछे जाने पर क्या वह किसी अन्य पार्टी में शामिल होंगे या अपनी खुद की पार्टी का गठन करेंगे, इसके जवाब में हरियाणा के गुड़गांव से 63 वर्षीय लोकसभा सदस्य ने अपने पत्ते नहीं खोले।

उन्होंने कहा, ‘इस बारे में कोई फैसला बाद में उपयुक्त समय पर किया जाएगा।’ वह कांग्रेस से 35 साल से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कल हरियाणा के रेवाड़ी में एक रैली में घोषणा की थी कि उन्होंने कांग्रेस की राजनीति को अलविदा कहने का फैसला किया है।

दिवंगत केंद्रीय मंत्री राव बीरेन्द्र सिंह के बेटे इंद्रजीत सिंह का सांसद के रूप में यह तीसरा कार्यकाल है। वह हरियाणा में चार बार विधायक भी चुने गए। वह दक्षिणी हरियाणा में एक प्रभावी नेता हैं। केंद्रीय मंत्रिपरिषद से करीब दो साल पहले हटाए जाने के बाद से वह नाराज चल रहे थे।

पिछले महीने उन्होंने वाड्रा के कथित भूमि सौदों की जांच की मांग की थी। उन्होंने कहा था, ‘मुझे लगता है कि प्रशासन ने उस तरीके से काम नहीं किया जैसा कि उसे करना चाहिए। मैं राबर्ट वाड्रा को अभियोजित करने के काम में नहीं लगा हुआ हूं। यदि कोई भी व्यक्ति गैरकानूनी तरीके से धन अर्जित करता है तो उसे जवाबदेह होना चाहिए और यदि ऐसे लोगों में वाड्रा भी शामिल हैं तो उन्हें भी जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।’

इस बयान का जिक्र किए जाने पर उन्होंने कहा था कि उन्होंने ‘प्रथम परिवार’ (सोनिया गांधी का) पर हमला नहीं बोला बल्कि मीडिया के कुछ सवालों का जवाब दे रहे थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 24, 2013, 19:59

comments powered by Disqus