Last Updated: Tuesday, September 3, 2013, 10:54

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर मतों का बाजीगर होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन सभी ने मुसलमानों का इस्तेमाल सिर्फ वोट बैंक के रूप में किया है। प्राथमिक शिक्षा हो या विकास सभी मामलों पर राज्य में मुसलमानों की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि भाजपा पर मुसलमान विरोधी होने के आरोप लगाने वाले बताएं कि राज्य में मुसलमानों की प्राथमिक शिक्षा की दर महज नौ फीसदी ही क्यों है। राजधानी लखनऊ की कुल मुस्लिम आबादी लगभग 20 प्रतिशत है लेकिन स्कूलों में प्रवेश लेने वाले बच्चों की प्रवेश दर लगभग 6.5 प्रतिशत ही है। मोटे तौर पर राज्य की कुल अल्पसंख्यक आबादी के महज 9.5 प्रतिशत बच्चे ही प्राथमिक शिक्षा ग्रहण कर पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हालत ये हैं कि मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन के तहत शिक्षा अनुदान के लिए दिए गए 100 करोड़ रुपये में से एक लाख रुपया भी खर्च नहीं हो पाया है। कौशल विकास के लिए तय किए गए 20 करोड़ रुपये की धनराशि में से एक फीसदी ही खर्च हो पाया है। योजनाओं की घोषणाओं का प्रचार हुआ लेकिन इस पर अमल नहीं हुआ है।
पाठक ने कहा कि सपा प्रवक्ता और राज्य के कारागार मंत्री भाजपा को मुसलमानों के विकास का विरोधी बताते हैं। अब वह बताएं कि पिछले 10 वर्षों से राज्य में उनका और बसपा का शासन था जबकि केन्द्र की सत्ता कांग्रेस के हाथों में हैं। फिर इनके विकास की बात क्यों नहीं हुई? क्यों बरेली जैसे जनपद में जहां मुसलमान 33 प्रतिशत से अधिक है, वहां मात्र 14 प्रतिशत ही बच्चे प्राथमिक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी घोषणाओं और योजनाओं में 20 प्रतिशत भागीदारी के दावे करने वाली सरकार 10वीं कक्षा में पढ़ रहे अल्पसंख्यक छात्रों को सभी जनपदों में छात्रवृत्ति देने के लक्ष्य ही निर्धारित नहीं कर पाई है।
पाठक ने कहा कि अल्पसंख्यकों के नाम पर राजनीतिक रोटी सेक रहे दल वोट बैंक की बजाय उन्हें राज्य का नागरिक मान उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर ध्यान देते तो आज राज्य के आंकड़े ऐसे नहीं होते। उन्होंने दावा किया कि भाजपा शासित राज्यों में मुस्लिम हितैषी होने का दावा किए बिना किसी भेदभाव के बगैर सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य हो रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 3, 2013, 10:54