कांग्रेस सांसद ने फिर पार्टी को मुसीबत में डाला

कांग्रेस सांसद ने फिर पार्टी को मुसीबत में डाला

चंडीगढ़ : कांग्रेस के लिए नई मुसीबत पैदा करते हुए पार्टी सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने आज आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार ने खास बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए गुड़गांव के प्रारूप और मास्टर प्लानों को बदल दिया था। राज्य सरकार ने कांग्रेस सांसद द्वारा लगाए गए इस आरोप को खारिज कर दिया है।

सिंह ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि प्रारूप और 2015, 2021 और 2031 के मास्टर प्लान को बदलने में राज्य सरकार की भूमिका उल्लेखनीय रही है ताकि खास बिल्डरों और प्रोपर्टी डीलरों को लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि गुडगांव में 21 हजार एकड़ भूमि के उपयोग की किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जानी चाहिए।

इन आरोपों को खारिज करते हुए राज्य सरकार प्रवक्ता ने कहा कि सांसद द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। गुड़गांव के सांसद सिंह ने कहा कि उनके नगर में कुल 80 हजार एकड़ भूमि थी। उन्होंने आरोप लगाया कि भूपिन्दर सिंह हुड्डा सरकार द्वारा पिछले आठ साल में मास्टर प्लान को बदल दिया गया ताकि 54 हजार एकड़ भूमि का अन्य उद्देश्यों में उपयोग हो सके। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 16, 2013, 20:51

comments powered by Disqus