Last Updated: Thursday, December 6, 2012, 18:05

बैंगलुरु : भाजपा के साथ चार दशक पुराना संबंध तोड़ने के एक हफ्ते बाद कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने भाजपा को कांग्रेस और जद एस से ज्यादा बुरी पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि वह कभी अपनी पुरानी पार्टी में नहीं लौटेंगे।
येदियुरप्पा ने कहा कि यह 100 फीसदी है। कांग्रेस और जद-एस से ज्यादा बुरी है भाजपा। येदियुरप्पा आगामी नौ दिसंबर को हावेरी में औपचारिक तौर पर अपनी क्षेत्रीय पार्टी कर्नाटक जनता पार्टी की शुरूआत करेंगे।
भाजपा के 70 वर्षीय पूर्व नेता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अपने जीवनकाल में किसी भी परिस्थिति में मैं अपनी पिछली पार्टी में नहीं लौटूंगा। येदियुरप्पा को दक्षिण भारत में पहली बार भाजपा को सत्ता में लाने का श्रेय जाता है।
येदियुरप्पा ने कहा कि उन्होंने खुद को आरएसएस की विचारधारा से दूर कर लिया है और अब महात्मा गांधी, अंबेडकर और जयप्रकाश नारायण के सिद्धांतों से जुड़ गया हूं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 6, 2012, 17:12