Last Updated: Sunday, August 12, 2012, 22:58

गुड़गांव : दिल्ली पुलिस ने रविवार को हरियाणा के मंत्री गोपाल कांडा के एमडीएलआर विमानन कम्पनी के दफ्तर सहित अन्य ठिकानों पर तलाशी की और कुछ फाइल तथा सीडी कब्जे में लिए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि गीतिका शर्मा को खुदकुशी करने के लिए उकसाए जाने के मामले में सह आरोपी अरुणा चड्ढ़ा भी तलाशी के दौरान पुलिस के साथ थी।
भरत नगर पुलिस स्टेशन के प्रमुख निरीक्षक आर. पी. यादव के नेतृत्व में जांचकर्ताओं ने पुराने न्यायिक परिसर स्थित एमडीएलआर के दफ्तर में छापेमारी की तथा तीन घंटे से अधिक समय तक खोज की।
चड्ढ़ा को गुड़गांव में अन्य अज्ञात स्थानों पर भी ले जाया गया। वह फिलहाल पुलिस की रिमांड में हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, कुछ फाइल और फ्लॉपी कब्जे में लिए गए हैं।
एमडीएलआर के साथ काम कर चुकी गीता (23) ने अपने सुसाइड नोट में कांडा के खिलाफ आरोप लगाए हैं। कांडा इस वक्त किसी अज्ञात स्थान पर हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 12, 2012, 22:58