Last Updated: Monday, August 27, 2012, 23:42

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को गीतिका और गोपाल कांडा के दो मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों मोबाइल कांडा के ऑफिस से बरामद किए गए हैं। पुलिस को दो और मोबाइल की तलाश है। माना जा रहा है कि इससे कांडा के बारे में कई राज खुल सकते हैं और गीतिका की खुदकुशी से पर्दा उठ सकता है।
अब पुलिस मोबाइल फोल के रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है। अदालत में पुलिस ने इन दोनों के पास चार मोबाइल फोन होने की बात की थी। पुलिस को अभी भी कांडा के दो मोबाइल फोन की तलाश है। मोबाइल के काल डिटेल इस मामले में अहम साबित हो सकता है।
गौरतलब है कि गीतिका शर्मा ने पांच अगस्त को आत्महत्या कर ली थी और सुसाइड नोट उसने कांडा एवं अरुणा चड्ढ़ा के खिलाफ प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। अरुणा चड्ढ़ा अभी न्यायिक हिरासत में हैं। इस नोट में अंकिता का भी नाम दर्ज है।
First Published: Monday, August 27, 2012, 23:18