कांडा को जेल में नहीं लग रही भूख, रातों की नींद गायब

कांडा को जेल में नहीं लग रही भूख, रातों की नींद गायब

कांडा को जेल में नहीं लग रही भूख, रातों की नींद गायब ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : गीतिका शर्मा खुदकुशी केस में मुख्‍य आरोपी हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा को जेल में जीवन बिताना काफी भारी पड़ रहा है। कांडा को जेल की जिंदगी से तालमेल बिठाने में काफी मुश्किलें हो रही है।

गौर हो कि दिल्‍ली की एक अदालत ने बीते मंगलवार को कांडा को 11 सितंबर तक के लिए न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कांडा को रोहिणी जेल के बैरक नंबर पांच में दस गुणा दस फीट के एक सेल में रखा गया है। पुलिस हिरासत में रहने के दौरान कांडा के भोजन में आठ रोटियां शामिल होती थी। लेकिन इस जेल में आने के बाद पहली रात को बिजनेसमैन से राजनेता बना कांडा केवल एक रोटी और आधा कटोरी दाल ही भोजन के तौर ले पाया।

कांडा जिसके कई शहरों में महलनुमा कोठी है, को देर रात एक बजे तक खुद से ही बात करते हुए सुना गया। इस सेल के बारह गार्ड के तौर पर खड़े एक पुलिसकर्मी के अनुसार कांडा देर रात तक अपने आप से कुछ कहते देखा पाया गया। कांडा को रातभर पूरी तरह से नींद नहीं आई और वह सुबह पांच बजे जग गया। एमडीएलआर समूह के इस प्रोमोटर को जेल अधिकारियों से बातचीत करते भी देखा गया। उसने खुद को इस केस में निर्दोष बताया और कहा कि राजनीतिक तौर मुझे इसमें फंसाया गया है।

इससे पहले भी गोपाल कांडा ने खुद को निर्दोष बताया था और कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है। कांडा ने बीते दिनों अदालत ले जाए जाने के वक्त संवाददाताओं से कहा था कि कुछ राजनेता मुझे बदनाम करने के लिये ऐसा कर रहे हैं। ये लोग मीडिया को गुमराह कर रहे हैं। सच सामने आएगा। कांडा की पुलिस हिरासत की अवधि आज खत्म हुई है।

गौरतलब है कि कांडा अपने खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने का मामला दर्ज होने के बाद 11 दिनों तक फरार रहे थे और उन्होंने पिछले शनिवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। उनकी पूर्व कर्मचारी गीतिका शर्मा ने पांच अगस्त को आत्महत्या कर ली थी और अपने अंतिम पत्र में उन्होंने कांडा एवं अरुणा चड्ढ़ा के खिलाफ प्रताड़ना के आरोप लगाये। चड्ढ़ा अभी न्यायिक हिरासत में हैं।

First Published: Thursday, August 30, 2012, 15:51

comments powered by Disqus