कांडा को हर शाम रिपोर्ट करती थी गीतिका!

कांडा को हर शाम रिपोर्ट करती थी गीतिका!

कांडा को हर शाम रिपोर्ट करती थी गीतिका!ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: एमडीएलआर कंपनी की पूर्व एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चौंकानी वाली बातें सामने आई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गीतिका का यौन शोषण हुआ था। गीतिका के साथ लंबे समय से यौन संबंध बनाए गए थे। उससे अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाए गए थे। इससे पहले अरूणा चड्ढा ने यह खुलासा किया था कि वह गीतिका को गर्भपात कराने के लिए एक निजी नर्सिग होम ले गई थी।

अब तक की जांच के मुताबिक गीतिका को जब एमडीएलआर एयरलाइंस की एक सहायक कंपनी का डायरेक्टर बनाया गया था,तब उसमें शर्त रखी गई थी कि गीतिका रोजाना शाम को कंपनी के चेयरमैन को रिपोर्ट करेगी। पुलिस इसके पीछे कांडा के असली मकसद का पता लगा रही है।

हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा इस मामले में फरार चल रहे हैं। गीतिका ने सुसाइड नोट में कांडा और कंपनी की मैनेजर अरूणा पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था।

कांडा ने एक छोटे व्यवसायी के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। बाद में वह करोड़ों की सम्पत्ति के डीलर बनए गए। उन्होंने 2007 में एमडीएलआर एयरलाइन शुरू की। 23 वर्षीया गीतिका इस एयरलाइंस में कार्यरत थी, लेकिन उसने बाद में एमडीएलआर की नौकरी छोड़ दी थी। उसने उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार इलाके स्थित अपने घर में पांच अगस्त को आत्महत्या कर ली थी।

First Published: Tuesday, August 14, 2012, 17:00

comments powered by Disqus