Last Updated: Friday, August 10, 2012, 22:57
नई दिल्ली/सिरसा: अपनी कंपनी की पूर्व कर्मचारी गीतिका शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी पुलिस की पकड़ से दूर रहे और उनका पता लगाने के लिए उनके परिसरों पर छापे मारे गए तथा उनके करीबी संबंधियों से पूछताछ की गई। ऐसी अटकलें हैं कि वह सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में समर्पण कर सकते हैं। इस बारे में पूछे जाने पर उनके भाई गोविन्द ने कहा कि अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है।
कांडा की बंद हो गयी कंपनी एमडीएलआर एयरलाइन में विमान परिचारिका के तौर पर काम कर चुकी 23 वर्षीय गीतिका शर्मा रविवार को उत्तर पश्चिम दिल्ली में अपने आवास पर मृत पायी गयी थीं।
आत्महत्या से पूर्व लिखे अपने नोट में गीतिका ने आरोप लगाया कि कांडा और एमडीएलआर की अधिकारी अरुणा चड्ढा के उत्पीड़न के चलते वह जान दे रही है। कांडा और अरुणा ने इन आरोपों से इनकार किया है।
निर्दलीय विधायक और गृह, शहरी निकाय और उद्योग तथा वाणिज्य विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके कांडा ने अगले दिन मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कांडा के हरियाणा में सिरसा स्थित निवास और दिल्ली के उनके परिसरों पर कल रात छापा मारा गया। उनके करीबी संबंधियों से पूछताछ भी की गयी। लेकिन कांडा का पता नहीं लग सका है।
एसीपी शैलेंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिस की एक टीम ने कल रात पूर्व मंत्री के सिरसा स्थित आवास पर छापा मारा। 24 घंटों में यह दूसरा मौका था जब पुलिस ने कांडा के आलीशान महल पर छापा मारा था। गिरफ्तारी से बचने के लिए कांडा ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी लेकिन दिल्ली की एक अदालत ने कल उसे खारिज कर दिया। अदालत ने कहा कि उनके खिलाफ गंभीर आरोप हैं और वह जांच को प्रभावित कर सकते हैं।
उधर, चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा ने कहा कि कांडा को इस मामले में जांच में सहयोग करना चाहिए। कांडा के फरार होने के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि कानून का पालन करने वाले नागरिक की तरह उन्हें जांच एजेंसियों को सहयोग करना चाहिए। हुड्डा से जब पूछा गया कि कांडा जानबूझकर गिरफ्तारी से बच रहे हैं, उन्होंने कहा कि किसी का (जिसका नाम किसी भी मामले में आया हो) जांच में सहयोग नहीं करना अनुचित है। यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य पुलिस कांडा को संरक्षण दे रही है, हुड्डा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांडा मेरी सरकार में मंत्री थे और अब वह इस्तीफा दे चुके हैं।
मामला दर्ज होने के बाद कांडा के अता पता के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा कि आप (मीडिया) मुझे बताइये कि कांडा कहां हैं। उन्होंने कहा कि मामला दिल्ली पुलिस के पास है और कानून अपना काम करेगा। पुलिस को गीतिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है और एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसका अध्ययन किया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 10, 2012, 22:57