कांवड़ियों से भरी बस पलटी, 7 मरे

कांवड़ियों से भरी बस पलटी, 7 मरे

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के कांवड़ियों से भरी एक बस के पलटने से सात कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि 10 से ज्यादा घायल हो गए। सभी कांवड़िये नेपाल के जनकपुर इलाके के बताए जाते हैं। पुलिस के अनुसार झारखण्ड के बाबा बैद्यनाथ धाम से जलाभिषेक कर जनकपुर के कुछ लोग एक बस में सवार होकर लौट रहे थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 104 पर कुम्मा गांव के समीप बस पर से चालक का नियंत्रण हट गया और वह पलट गई। सात लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

सुरसंड के थाना प्रभारी बीरेंद्र यादव ने बताया कि सभी घायलों को सीतामढ़ी के सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 13, 2012, 10:43

comments powered by Disqus