Last Updated: Saturday, October 6, 2012, 23:54
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि 9 अक्तूबर पर होने वाले सार्वजनिक अवकाश को आज रद्द कर दिया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को इस सिलसिले में पत्र भेज दिया गया है।
आजमगढ़ के जिलाधिकारी प्रांजल यादव ने आज एक बयान में कहा कि राज्य सरकार ने कांशीराम की पुण्यतिथि पर होने वाला सार्वजनिक अवकाश खत्म कर दिया है। प्रदेश की पूर्ववर्ती बसपा सरकार ने पार्टी के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि नौ अक्तूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था।
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या ने कांशीराम की पुण्य तिथि पर घोषित अवकाश को निरस्त कर दिये जाने की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए कहा है कि प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार ने ऐसा करके दलित विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है। मौर्या ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार अगर महापुरषों का सम्मान नहीं कर सकती तो वह उनके साथ खिलवाड़ भी न करे और बेजा हरकतों पर अंकुश लगाए।
आगामी 9 अक्टूबर को कांशीराम की पुण्यतिथि है और इसी दिन बसपा सुप्रीमों मायावती ने राजधानी लखनऊ में पार्टी की रैली भी आयोजित की है। बसपा शासनकाल में कांशीराम की पुण्यतिथि पर अवकाश घोषित किया गया था जिसे आज प्रदेश सरकार ने निरस्त कर दिया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 6, 2012, 23:54