कांस्टेबल बेटे ने माता-पिता की हत्या की

कांस्टेबल बेटे ने माता-पिता की हत्या की

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली स्थित अपने आवास में अपनी दूसरी पत्नी के सामने अपने माता-पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि वह अपने पारिवारिक जीवन में उनकी दखलंदाजी से नाराज था।

धरम सिंह और उनकी पत्नी कमलेश दोनों की उम्र 40 साल के करीब है। चावला मुहल्ले में उन्हें एक पड़ोसी ने आज सुबह मृत हालत में पाया। पुलिस ने बताया कि पटियाला हाउस अदालत परिसर में तैनात 28 वर्षीय नीरज को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

नीरज ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता द्वारा समस्या पैदा करने पर उसकी पहली पत्नी कुछ समय पहले उसे छोड़कर चली गई थी। उसे इस बात का डर था कि कहीं उसकी दूसरी पत्नी के साथ भी ऐसा ही न हो जाए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 21, 2013, 23:57

comments powered by Disqus