Last Updated: Thursday, November 29, 2012, 19:18

कोलकाता : भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह दिनोंदिन ‘‘असहनशील और मनमौजी’’ होती जा रही हैं और साथ में नसीहत भी दी कि उन्हें अपने तरीकों में सुधार करना चाहिए। हालांकि, ममता ने यह कहते हुए काटजू पर पलटवार किया कि उनकी सरकार किसी के फरमान से नहीं चलेगी।
अपने ब्लॉग के जरिए ममता को लिखे पत्र में काटजू ने कहा, कोलकाता के दौरों के दौरान मैंने देखा कि आपके मंत्री और अधिकारी निर्भीक होकर आपसे अपने मन की बात कहने से डरते हैं और आपके व्यवहार से खौफजदा रहते हैं...यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण मामला है और यदि आप अपने तरीकों में बदलाव कर ज्यादा सहनशील न बनीं तो लंबे समय तक मुख्यमंत्री नहीं रह पाएंगी। खुद को ममता का शुभचिंतक बताते हुए उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश ने कहा कि एक समय उन्होंने उनकी प्रशंसा की थी ।
काटजू ने कहा, लेकिन लगता है कि आगे चलकर आप ज्यादा असहनशील और मनमौजी हो गयीं और इससे आप ही को समस्या होने वाली है । यदि आप मेरी सलाह पर अमल करें और अपने तरीकों में बदलाव करें तो आपके लिए अब भी ज्यादा देर नहीं हुई है। जब ममता से काटजू के पत्र पर टिप्पणी करने को कहा गया तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मुझे कोई पत्र नहीं मिला है । यह सरकार किसी के फरमान से नहीं चलने वाली। यदि कोई यह सोचता है कि वह हमसे जबरन या धमकी के जरिए काम करा लेगा तो ऐसा कतई नहीं होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 29, 2012, 18:35