कानपुर: दो समुदायों के बीच झड़प, तनाव

कानपुर: दो समुदायों के बीच झड़प, तनाव

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में मामूली विवाद पर दो समुदायों के बीच जमकर पथराव, तोड़फोड़ और गोलीबारी हुई। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया। घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है।

यह घटना शहर के बजरिया थाना क्षेत्र की है, जहां रविवार देर रात एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल से टक्कर लगने पर शुरू हुए विवाद के बाद दो समुदायों के बीच झड़प हुई। दोनों पक्षों द्वारा दुकानों और मकानों में तोड़फोड़ की गई। इस दौरान गोलीबारी हुई।

कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशस्वी यादव ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर कई थानों की पुलिस और प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) ने मौके पर पहुंचकर उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। यादव ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा विवाद को भड़काया गया, जिससे हालात इतने बिगड़ गए। उनकी पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं, लेकिन इलाके में तनाव व्याप्त है जिसके मद्देनजर पूरे इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। पुलिस का कहना है कि घटना में कुछ लोग मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 29, 2013, 12:00

comments powered by Disqus