Last Updated: Monday, September 30, 2013, 14:19

कानपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की प्रस्तावित कानपुर रैली की तारीखों में बार बार परिवर्तन हो रहा है, पहले यह रैली 15 अक्टूबर थी जो दशहरा और बकरीद के बाद टाली गयी फिर इस रैली की तारीख 20 अक्टूबर निर्धारित की गयी अब एक बार फिर रैली की तारीख में परिवर्तन किया गया है और यह 19 अक्टूबर को होगी।
नरेन्द्र मोदी की रैली में अभी एक और बहुत बड़ा पेंच रैली के लिये एक बड़े मैदान की है। रैली के लिये स्थानीय भारतीय जनता पार्टी इकाई रेलवे का मैदान मांग रही है जो रेलवे देने यह कह कर आनकानी कर रहा है कि रेल मंत्रालय किसी राजनीतिक रैली के लिये नही देता है।
दूसरा मैदान शहर के बीचोबीच स्थित फूलबाग मैदान है जो बहुत ही एतिहासिक है और यहां कुछ समय पहले तक हर पार्टी का बड़ा नेता अपनी रैली करता था। लेकिन इस ऐतिहासिक मैदान पर कोई भी बड़ी राजनीतिक रैली कराने पर जिला प्रशासन ने रोक लगायी हुई है।
भाजपा कानपुर के जिलाअध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी ने बताया कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की रैली में कम से कम तीन लाख लोगों आने की उम्मीद है और शहर के इन दोनों मैदानों को छोड़कर कोई भी मैदान रैली के लिये उपयुक्त नही बैठ रहा है। वह कहते हैं कि भाजपा के दिल्ली में बैठे वरिष्ठ पार्टी नेता रेलवे के मैदान के लिये प्रयासरत है और यहां प्रदेश के नेता और हम लोग फूलबाग मैदान के लिये प्रयास कर रहे है। उन्हें उम्मीद है कि रैली से पहले इन दोनों में से कोई न कोई मैदान फाइनल हो जायगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 30, 2013, 14:19