Last Updated: Sunday, July 15, 2012, 19:24
कानपुर : यहां बाबूपुरवा इलाके में घर लौट रही एक युवती के साथ दो युवकों ने छेड़छाड़ की और जब युवती ने विरोध किया तो इन युवकों ने कथित रूप से लड़की की पिटाई की। पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल रात बाबूपुरवा के आनंदपुरी इलाके में एक 22 साल की युवती से दो लड़कों ने छेड़छाड़ की। युवती की शादी लाल बंगला इलाके में हुई है और वह अपने मायके बाबूपुरवा आई हुई थी। वह घरों में साफ सफाई का काम करती है। कल रात जब वह बाजार से घर वापस आ रही थी तो दो युवकों ने उसे रोक लिया और उसके साथ बदतमीजी करने लगे। जब युवती ने इसका विरोध किया तो उन लड़को ने उसे दबोच लिया और उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी।
युवती का आरोप है कि उसने मदद के लिये चीख पुकार भी लगायी, लेकिन कोई उसकी मदद को नहीं आया। युवती का आरोप है कि युवकों ने उसको बेल्ट से भी पीटा और बाद में गालियां देते हुये भाग गये। युवती अपने घर गयी और रात करीब 11 बजे अपने पिता और रिश्तेदारों के साथ बाबूपुरवा पुलिस स्टेशन पर प्राथमिकी दर्ज कराई।
इस बारे में डीआईजी अमिताभ यश का कहना है कि युवती के शरीर पर पिटाई (बेल्ट से पिटाई) के कोई निशान नहीं है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में दो युवकों की पहचान कर ली गयी है, जिनके नाम शहजादे और कबीर है। पुलिस उनकी तलाश में जगह जगह छापे मार रही है और युवकों की गिरफ्तारी के बाद ही इस मामले की सही जानकारी मिल पायेगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 15, 2012, 19:24