Last Updated: Tuesday, January 22, 2013, 18:29

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कानपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक सुतली बम के विस्फोट के बाद चारों तरफ-अफरा तफरी मच गई। घटना में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे पुलिस ने इसे आतंकी घटना होने से इंकार किया है। घटना कानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर नौ की है, जहां दोपहर करीब तीन बजे अचानक विस्फोट के बाद भगदड़ जैसा माहौल हो गया। पुलिस ने प्लेटफार्म को खाली करा दिया है।
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के पुलिस उपमहानिरीक्षक हरे राम शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि प्लेटफार्म नंबर नौ के पास एक कूड़ा बीनने वाले बुजुर्ग ने कूड़े के ढेर से विस्फोटक चीज को पत्थर समझकर पटक दिया जिसके बाद विस्फोट हो गया।
शर्मा ने कहा कि मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा हमें बताया गया है कि यह सुतली बम था और घटना के बाद मौके पर की गई छानबीन के बाद कूड़े के ढेर से एक और सुतली बम बरामद किया गया, जिसे निष्क्रिय कर दिया गया।
घटना में कोई आतंकी हाथ होने से इंकार करते हुए शर्मा ने बताया कि जांच की जा रही है कि आखिर प्लेटफार्म के निकट कूड़े के ढेर में ये सुतली बम कैसे पहुंचे। उन्होंने कहा कि घटना में न तो किसी के घायल होने और न ही किसी के हताहत होने की सूचना मिली है।
विस्फोट के सिलसिले में पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लेने की भी सूचना है, लेकिन पुलिस की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 22, 2013, 18:29