कानून की छात्रा से गैंगरेप में छह गिरफ्तार

कानून की छात्रा से गैंगरेप में छह गिरफ्तार

बेंगलुरु : नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया की 21 वर्षीय छात्रा से सामूहिक बलात्कार के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि नगर पुलिस आयुक्त ज्योतिप्रकाश मिरजी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सबको उपनगरीय रामनगर और मत्तराडोडिगुड्डा इलाकों से गिरफ्तार किया गया है। दो अन्य फरार हैं और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘छह लोग बेचने के लिए अवैध रूप से लकड़ी काट रहे थे और वे अपराध की रात चंदन की लकड़ी की तलाश में विश्वविद्यालय परिसर में आए थे।’ प्राथमिक जांच में लड़की के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर मिरजी ने कहा कि पुलिस मेडिकल रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है और यह सही तस्वीर पेश करेगा।

घटना शनिवार की रात को हुई जब गिरोह ने उस कार को रोका जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ जा रही थी। उसका बॉयफ्रेंड केरल का आईटी कर्मचारी है। मिरजी ने कहा कि कानून की द्वितीय वर्ष की छात्रा ने आरोप लगाया है कि आठ सदस्यीय गिरोह ने उनपर हमला किया। उसे जबरन उठाकर जंगल में ले गए और उसके बॉयफ्रेंड को कार में वापस भेजने के बाद उससे बलात्कार किया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 20, 2012, 17:56

comments powered by Disqus