Last Updated: Monday, October 24, 2011, 09:38
बेंगलुरु : व्यक्तियों का लाभ पहुंचाने के लिए 1999 से 2004 के बीच अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में जमीन को गैर अधिसूचित करने के सत्तारूढ़ भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने सोमवार को कहा कि उन्होंने कानून के मुताबिक जमीन को गैर अधिसूचित किया।
प्रदेश भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि कृष्णा के कार्यकाल में 633 एकड़ भूमि गैर अधिसूचित की गई। कृष्णा ने एक समारोह के इतर संवाददाताओं से कहा कि मैंने कानून के मुताबिक भूमि की गैर अधिसूचना की। मेरे खिलाफ भाजपा के आरोप सस्ते हैं। वे विधानसभा में मौजूद मेरे दस्तावेज का निरीक्षण कर सकते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 24, 2011, 15:08