कामत ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा - Zee News हिंदी

कामत ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा


पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत ने मंगलवार को राज्यपाल के. शंकरनारायणन को इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने अपनी पार्टी पर चुनाव से पूर्व खुद को अलग-थलग करने का आरोप लगाया। गोवा में सत्ता विरोधी लहर की वजह से कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है।

 

राज्यपाल से मिलने के लिए अपने आवास से निकलते समय मडगाव में कामत ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने राज्य में एक स्थायी सरकार दिया था लेकिन उनकी ही पार्टी कांग्रेस ने चुनाव से पूर्व उनकी उपेक्षा की।
गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मनोहर पर्रिकर के विधायक दल का नेता चुने जाने की सम्भावना है। 40 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के साथ मिलकर 23 सीटों पर कब्जा जमाया है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 6, 2012, 17:53

comments powered by Disqus