कामयाब रही उद्धव ठाकरे की एंजियोप्लास्टी

कामयाब रही उद्धव ठाकरे की एंजियोप्लास्टी

कामयाब रही उद्धव ठाकरे की एंजियोप्लास्टीमुंबई: शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की धमनियों में रुकावट को हटाने के लिए यहां के एक अस्पताल में शुक्रवार को एंजियोप्लास्टी हुई ।

बांद्रा के लीलावती अस्पताल में शुक्रवार सुबह 52 वर्षीय उद्धव के पहुंचने के तुरंत बाद उनकी सर्जरी शुरू हुई जो दो घंटे से ज्यादा समय तक चली ।

अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि दोपहर तक उनकी सर्जरी हो गई । उन्होंने कहा कि उद्धव को अगले कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी ।

एंजियोप्लास्टी उसी टीम ने की जिसने 2009 में शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की की थी । उद्धव की 16 जुलाई को एंजियोग्राफी हुई थी जिसमें तीन रुकावटों का पता चला था जिसके बाद चिकित्सा दल ने विकल्प के रूप में बाईपास सर्जरी का सुझाव दिया था। उसी दिन चिकित्सकों ने उद्धव के पिता बाल ठाकरे को उनकी चिकित्सकीय स्थिति के बारे में जानकारी दी थी ।

उद्धव से अलग हो चुके उनके चचेरे भाई और मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी अपनी पत्नी शर्मिला और मां कुंडा के साथ अस्पताल में मौजूद थे ।

राज ठाकरे सोमवार को उद्धव से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे और एंजियोग्राफी के बाद उन्हें मातोश्री बंगले तक ले आए। बहरहाल शिवसैनिकों ने उद्धव ठाकरे के तुरंत स्वस्थ होने की कामना को लेकर सिद्धिविनायक मंदिर में ‘पूजा’ की । (एजेंसी)

First Published: Friday, July 20, 2012, 18:11

comments powered by Disqus