कार आने में देर क्या हुई आपा खो बैठीं ममता

कार आने में देर क्या हुई आपा खो बैठीं ममता

कार आने में देर क्या हुई आपा खो बैठीं ममताकोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीती रात कोलकाता पुस्तक मेले में अपनी कार आने में हुई देर के बाद आपा खो बैठीं और अपने सुरक्षाकर्मियों पर चीखने लगीं। मेले में गईं ममता मुख्य द्वार पर कार आने में देर होने के बाद अपने सुरक्षाकर्मियों से गुस्सा हो गयीं और लोगों के सामने ही उनपर चीखने लगीं। मेले के आयोजनकर्ता पब्लिशर्स एंड बुक सेलर्स गिल्ड के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना गेट नंबर एक पर हुई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 7, 2013, 11:20

comments powered by Disqus