Last Updated: Friday, January 20, 2012, 05:46
आरा : बिहार के भोजपुर जिले के नवादा थाना अन्तर्गत एनायट मुहल्ला के समीप शुक्रवार सुबह एक मारुति कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे पानी भरे खड्ड में पलट गयी जिससे कार पर सवार बैंक के एक अधिकारी सहित दो की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों में बैंक आफ बडौदा में पर्यवीक्षाधीन अधिकारी के पद पर कार्यरत मनीष झा, 35 वर्ष और वाहन चालक इमरान, 40 वर्ष भी शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि झा उस कार से उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिला से अपने पैतृक जिला बिहार के सहरसा जा रहे थे।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुयी कार को पानी भरे खड्ड से बाहर निकाल लिया है और मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला सदर अस्पताल भेज दिया। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 20, 2012, 11:16