कार्टूनिस्ट असीम की रिहाई के लिये देश भर से उठी आवाज

कार्टूनिस्ट असीम की रिहाई के लिये देश भर से उठी आवाज

कार्टूनिस्ट असीम की रिहाई के लिये देश भर से उठी आवाज कानपुर : कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी की गिरफ्तारी को लेकर उनके अपने जिले उन्नाव के साथ साथ कानपुर के लोगों में काफी आक्रोश है और इसी गिरफ्तारी के विरोध में आज असीम के पिता अशोक त्रिवेदी ने सैकड़ों नागरिकों के साथ सुबह सुबह केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के घर पर उनसे मुलाकात की और उसकी रिहाई की मांग की ।

इस पर जायसवाल ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह इस मामले में जो भी संभव मदद होगी वह करेंगे और हो सका तो महाराष्ट्र सरकार से भी बात करेंगे । असीम के पिता अशोक त्रिवेदी ने आज पीटीआई से बातचीत में कहा कि कितना दुर्भाग्य है कि असीम के दादा जी यानि मेरे पिता रेवा शंकर त्रिवेदी स्वतंत्रता सेनानी थे और आज उनका पोता राष्ट्रद्रोह के इल्जाम में पुलिस की सलाखों के पीछे है । असीम के समर्थन में आज कानपुर और उन्नाव में जगह जगह धरना प्रदर्शन हो रहे है और उसकी रिहाई की मांग हो रही है ।

24 वर्षीय काटूर्निस्ट असीम त्रिवेदी कानपुर के पड़ोसी जिले उन्नाव के शुक्लागंज के रहने वाले है । उन्होंने हाईस्कूल की पढ़ाई शुक्लागंज के सरस्वती शिशु मंदिर में की जबकि इंटर और ग्रेजुएशन कानपुर के बीएनएसडी कालेज से किया । असीम के पिता अशोक त्रिवेदी जो शादी विवाह समारोह में टेंट और क्राकरी किराये पर देने का काम करते है उनके अनुसार असीम को शुरू से ही कार्टून बनाने का काफी शौक था और बचपन से ही वह कागज पर आड़ी तिरछी रेखाये खींचता था । ग्रेजुएशन करने के बाद उसने अपने शौक को एक नयी मंजिल पर पहुंचाने और उसको दिशा देने के लिये कानपुर से निकलने वाले एक अखबार में काटूर्निस्ट के तौर पर नौकरी शुरू कर दी ।

First Published: Monday, September 10, 2012, 13:58

comments powered by Disqus